17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नदी में ट्रॉली पलटने से मां – बेटे की दर्दनाक मौत, परिवार को ट्रेक्टर के नीचे दबा छोड़ ड्राइवर फरार

- गेहूं और भुसा लेने जा रही ट्रेक्टर-ट्राली पलटी- मां-बेटे की मौत, पिता को नहीं आई कोई खरोंच- केसला के चांदकिया गांव जाते समय हुआ हादसा- बरसाती नदी में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेक्टर

2 min read
Google source verification
News

नदी में ट्रॉली पलटने से मां - बेटे की दर्दनाक मौत, परिवार को ट्रेक्टर के नीचे दबा छोड़ ड्राइवर फरार

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले की इटारसी तहसील के केसला थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले चांदकिया गांव में स्थित एक बरसीती नदी में ट्रेक्टर - ट्रॉली पलटने से उसमें सवार मां और उसके मासूम बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि, इस पिता को एक मामूली खरोंच तक नहीं आई है। जबकि, ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए इटारसी के सरकारी अस्पताल रवाना करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।


बताया जा रहा है कि, ये हादसा रविवार की दोपहर करीब 1.30 बजे केसला के अंतर्गत आने वाले चांदकिया गांव जाने वाले मार्ग पर हुआ है। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल, मामले की जांच में जुटी पुलिस हादसे से डरकर भागे चालक को तलाशने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें- ऑटो चालक का थाने में उपद्रव : कपड़े उतारकर थानेदार की गाड़ी पर चढ़ा और फिर... देखें वीडियो


मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले को लेकर केसला थाने के एएसआई अनिल कुमार शर्मा ने बताया ,कि मृतिका शाहपुर थाने के धारनमऊ गांव की रहने वाली थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, धारनमऊ गांव की रहने वाली 27 वर्षीय उर्मिला चौहान अपने पति माखन चौहान और 3 वर्षीय मासूम बेटे इंद्रदेव को लेकर ट्रेक्टर ट्राली से भुसा और गेहूं लेने चांदकिया जा रही थी। यहां पानी गिरने के कारण मार्ग पर पहले से ही काफी फिसलन थी। इसी के चलते चांदकिया रोड से गुजरने वाली बरसाती नदी के पास अचानक ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। नदी में कीचड़ और पानी होने से ट्रेक्टर के नीचे मां और बेटे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- बाजार से बेहद कम दाम पर बिक रहा था पेट्रोल - डीजल, यहां से कर रखी थी जुगाड़